#Devendra Babli #VillageNadhodiSarpanch #Fatehabad<br />23 जनवरी को गांव बिढ़ाईखेड़ा में आयोजित किए जाने वाले मधुर मिलन समारोह को लेकर गांव नाढोडी में ग्रामीणों को न्योता देने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली सरपंच की गैर हाजिरी पर भड़क गए। भड़के मंत्री ने राइट टू रिकॉल के जरिए सरपंच का चुनाव दोबारा करवाने की चेतावनी भी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।